Eid al-Fitr, also called the "Festival of Breaking the Fast", is a religious holiday celebrated by Muslims worldwide that marks the end of the month-long dawn-to-sunset fasting of Ramadan. This religious Eid is the first and only day in the month of Shawwal during which Muslims are not permitted to fast. Know is it important to purchase or wear new clothes on eid.
रमजान का महीना पूरा हो चुका है और ऐसे में लोग आज ईद मना रहे हैं. ईद अंतिम रोजे का चांद के दीदार होने पर मनाई जाती है. मुस्लिम समुदाय इस त्योहार को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. रमजान के महीने में ही पाक कुरान इस धरती पर आई थी. इसके अलावा कई लोगों के मन में यह ख्याल आता है कि ईद क्यों मनाई जाती है, रमजान के महीने में रोजे क्यों रखे जाते हैं, क्यों लोग चांद देखकर ही ईद की घोषणा करते हैं? चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाबों से रूबरू कराते हैं.ईद संयम और शांति का त्यौहार है, लेकिन कुछ नियम भी हैं जिनका पालन इस दिन करना जरूरी होता है. मसलन ईद वाले दिन की शुरूआत सुबह जल्दी उठकर फजर की नमाज अदा करने से होती है. उसके बाद खुद की सफाई जैसे, गुस्ल और मिस्वाक करना. इसके बाद साफ कपड़े पहनना सबसे साफ फिर उन पर इत्र लगाना और कुछ खाकर ईदगाह जाना. नमाज से पहले फिकरा करना भी जरूरी होता है. ईद की नमाज खुले में ही अदा की जाती है. सबसे खास बात ये है कि ईदगाह आने और जाने के लिए अलग अलग रास्तों का इस्तेमाल किया जाता है.
#EidNewDress2020 #EidAlFitr2020 #EidMubarak